चकराता के सेंज गांव के पास खाई में गिरा डम्फर, चालक की मौत
साहिया। विकासनगर से कोरूवा गांव जा रहा सीमेंट से भरा डम्फर सेंज गांव के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को विकासनगर से कोरूवा गांव जा रहा सीमेंट से भरा डम्फर साहिया चकराता मोटर मार्ग पर सेंज गांव के समीप अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक को गंभीर चोटें आईं। घायल को सीएचसी साहिया लाया गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। 108 में हायर सेंटर ले जाते समय घायल की मृत्यु हो गई। वाहन चालक का नाम रविंदर सिंह (45) पुत्र शमशेर सिंह निवासी अंबाड़ी बताया गया। हादसे की वजह चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है जिसके चलते डम्फर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
Key Words : Uttarakhand, Sahiya, Sainj Village, Truck Exidrnt