वर्क फ्रॉम होम का ऑफर देकर युवक से ग्यारह लाख रुपये ठगे

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देहरादून जिले के सेलाकुई में एक फार्मा कंपनी में काम करने वाले युवक से साइबरों ठगों ने वर्क फ्रॉम होम का ऑफर और स्कीम बताकर 11 लाख 84 हजार 488 रुपये हड़प लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेलाकुई स्थित एक कंपनी में कार्यरत विजय लाजरस पुत्र जूलियन जेम्स ने तहरीर दी कि उनके फोन पर एक व्यक्ति का कॉल आया। व्यक्ति ने कहा कि उसे हाल्जबर्ग डायमंड्स कंपनी के लिए वर्क फ्रॉम होम का ऑफर प्राप्त हुआ था। जिसमें काम करने के उसे मैसेज के माध्यम से दिशा निर्देश दिए गए। कहा कि इसके बाद उसे व्हाट्सऐप पर एक मैसेज प्राप्त हुआ। जिसने अपना परिचय सानुषा दिया। उसने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताया। इसके बाद उसने उसे वर्क फ्रॉम होम की स्कीम बताई। काम शुरू करने के बाद उन्होंने उसे 10500 रुपये के इंतजाम करने को कहा। झांसा दिया कि सात दिन तक लगातार काम करने पर कंपनी उसे इसकी सैलरी भी देगी। बताया कि इसके बाद उससे अलग-अलग कामों के लिए उससे 11 लाख 84 हजार ठग लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।