रोजगार मेले का आयोजन 17 मार्च से
देहरादून। सेवायोजन कार्यालय और टेलीकॉम नेटवर्क सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (टीएनएस) के संयुक्त तत्वावधान में 17 मार्च से दून में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। पंजीकरण करवाकर युवा इस आयोजन में रोजगार के अवसर तलाश सकते हैं। मेले में केवल दसवीं, बारहवीं, बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन ईसी, इलेक्ट्रिकल ट्रेड) में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले केवल पुरुष अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकते हैं।
सेवायोजन कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रोजगार मेले का आयोजन 17 और 18 मार्च को किया जाएगा। सफल होने वाले उम्मीदवारों को नोएडा में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान कंपनी की ओर से युवाओं को किसी तरह का वेतन नहीं दिया जाएगा। युवाओं को साक्षात्कार के दौरान शैक्षिक प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र और आधार या वोटर आईडी कार्ड लाना अनिवार्य है।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Employment Fair, Employment Office, Organiz