अतिक्रमण पर कार्यवाही : मसूरी में 126 स्थानों पर चला जेसीबी का पंजा
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
सूबे के मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए देहरादून के जिला प्रशासन ने मसूरी में 126 जगहों पर अतिक्रमण को हटाकर दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई है। जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण, अवैध खनन, भण्डारण एवं अवैध परिवहन की सूचनाओं पर नियमित कार्यवाही करते हुए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार के निर्देशों के अनुसार गुरुवार को मसूरी के उप जिलाधिकारी नरेश चन्द्र दुर्गापाल के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी मसूरी एवं संबंधित विभागो की टीम द्वारा पूर्व में चिन्हित किए गए 126 स्थानों पर अवैध अतिक्रमण पर हटाये गए। बाटाघाट, मोतीलाल मार्ग, कैम्टी रोड, बस स्टेंड एवं किंग्रेग आदि स्थानों पर जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही की गई। उप जिलाधिकारी ने अतिक्रमण करने वालों को सरकारी भूमि पर दोबारा अतिक्रमण न किए जाने की चेतावनी भी दी है।