देहरादून। सिविल डिफेन्स देहरादून की पोस्ट-2 के तत्वावधान में गुरू राम राय पब्लिक स्कूल, सहस्त्रधारा रोड में आपदा से राहत और बचाव को लेकर आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हो गया। शिविर के अंतिम दिन राहत और बचाव की प्रयोगात्मक गतिविधियां में बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर अस्टिंट डिप्टी कमाडेंट जनरल/उप नियंत्रक सिविल डिफेन्स कोर देहरादून सीएस बोथ्याल ने छात्रों को शुभकामनायें देते हुए उम्मीद जताई कि प्रशिक्षित छात्र आपदा के समय निश्चित रूप से राहत व बचाव कार्यों में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।
शनिवार को गुरू राम राय पब्लिक स्कूल में सिविल डिफेन्स के सदस्यों ने आपदा के समय बचाव व राहत कार्यों के डेमो देकर छात्रों को प्रशिक्षित किया। इस दौरान बिल्डिंग में फंसे व्यक्ति को नीचे लाना, आग पर काबू पाना, घायल व्यक्ति को सहायता पहुंचाना आदि गतिविधियों में छात्रों ने पूरे जोश के साथ प्रतिभाग किया।
इस मौके पर पोस्ट वार्डन विनोद यादव, सेक्टर वार्डन राजीव बिष्ट, स्कूल की प्रिसिंपल भावना उपमन्यू, शिक्षका नीलू शर्मा, हिमांशी, व्यायाम शिक्षक एसपी जोशी आदि मौजूद थे।