स्वास्थ्य

ईएनटी डॉक्टरों को सिखाये सर्जरी के गुर

देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के नाक कान गला रोग (ईएनटी) विभाग की ओर से आयोजित कार्यशाला में ईएनटी विशेषज्ञों ने लाइव डिमैनस्ट्रेशन व सर्जरी कर युवा ईएनटी डॉक्टरों को सर्जरी की एडवांस ट्रेनिंग के गुर सिखाये।

गुरुवार को इन्दिरेश अस्पताल के सभागार में मद्रास रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक व पद्मश्री डॉ मोहन कामेश्वरन ने युवा ईएनटी सर्जनों को एडवांस ईएनटी सर्जरी की बारीकियां सिखाईं। एमआईएमईआर मेडिकल कॉलेज तालेगांव, पुणे के डॉ प्रोफेसर मुबारक खान ने एंडोस्कोपिक ईयर सर्जरी की आधुनिक तकनीकों को समझाते हुए प्रजेंन्टेशन दी। डॉ मुबारक खान को भारत में एण्डोस्कोपिक ईयर सर्जरी का जनक भी माना जाता है।

इससे पहले श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के नाक-कान-गला रोग विभाग के विभागाध्यक्ष एवम् वर्कशॉप डायरेक्टर डॉ कर्नल वीपी सिंह ने युवा ईएनटी डॉक्टरों का आह्वान किया कि वे ईएनटी नवीन तकनीकों को जाने व समझें जिससे मरीजों को अधिक से अधिक फायदा मिल सके। कार्यक्रम सचिव डॉ अरविंद वर्मा ने वोट ऑफ थैंक्स दिया।

इस अवसर पर डॉ त्रिप्ती ममगाईं, डॉ अपूर्व पाण्डे, डॉ चेतन बंसल, डॉ आलोक अग्रहरि, डॉ ऐजाज़ उल हक, डॉ सोनम राठी, डॉ यामिनी गुप्ता, डॉ सादिया इस्लाम, डॉ नेहा शर्मा, डॉ ऋषभ डोगरा, डॉ तन्वी कंवर आदि उपस्थित थे।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Indresh Hospital, ENT Doctors, Tricks

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button