तिलवाड़ा के पास बस्ती में घुसा गुलदार
रुद्रप्रयाग। तिलवाड़ा मुख्य बाजार के निकट एक बस्ती में गुलदार की धमक से लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने खासी मुशक्कत के बाद गुलदार को पिंजरे में कैद किया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
वन विभाग के अनुसार सोमवार सुबह तिलवाड़ा अनुसूचित बस्ती के कुछ लोगों ने एक गुलदार खण्डहर हो चुके मकान के अंदर घुसते देखा, जिससे पूरी बस्ती में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। कुछ समय बाद वन विभाग की मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से काफी मुशक्कत के बाद गुलदार को पिंजरे में कैद किया जा सका।
प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान ने अनुसार गुलदार एक मादा है, जिसकी आयु काफी होने के कारण उसकी हालत काफी नाजुक है और वह बीमार भी है। उन्होंने कहा है कि चिकित्सकों की राय के बाद गुलदार को जंगल में छोड़ा जायेगा या फिर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया जायेगा।
Uttarakhand, Rudraprayag, Tilwara, Guldar, Forest Dep.