उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सीएचसी साहिया तीसरी बार अव्वल
राकेश चौहन / सहिया
स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कायाकल्प कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया एवं हरिद्वार को बराबर 93.57 फीसदी अंक प्राप्त करके राज्य में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। साफ सफाई, प्रदत्त सेवाओं, गुणवत्ता, दस्तावेज के रखराव और स्टाफ की समीक्षा के आधार पर वरीयता तय की जाती है। सीएचसी की श्रेणी में प्रथम स्थान आने पर स्वास्थ्य सेवाओं के उत्कृष्ट कार्य के लिए 15 लाख की धनराशि पुरस्कार के रूप में दी जाती है। इस बार सीएचसी साहिया एवं हरिद्वार दोनों को अव्वल आने पर संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया जाएगा।
बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सीएचसी साहिया को लगातार तीसरी बार पुरस्कार मिल रहा है जिससे अस्पताल के चिकित्सकों में खुशी का माहौल है। केंद्र सरकार के कायाकल्प योजना के अन्तर्गत कराए गए सर्वे में सीएचसी साहिया को उत्तराखंड में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। प्रभारी चिकित्साधिकारी साहिया डॉक्टर विक्रम तोमर का कहना है कि कायाकल्प कार्यक्रम के तहत प्रदेश की राज्य स्तरीय के निरीक्षण के उपरांत प्रदेश के उप जिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों कि श्रेणी में साहिया सीएचसी को सम्मान मिलना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि पुरस्कार राशि अस्पताल के कार्यों में लगाई जाएगी।