क्राइम
फर्जी कॉल सेंटर मामला – डीजीपी ने एसटीएफ टीम की कार्यशैली को सराहा
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने देहरादून में एसटीएफ टीम की फर्जी कॉल सेंटर मामले में की गई कार्रवाही को सराहा है। डीजीपी ने एसटीएफ टीम को 25 हजार की धनराशि के पुरस्कार की घोषणा की है।
डीजीपी अशोक कुमार ने एसटीएफ टीम की देहरादून में फर्जी कॉल सेंटर पर की गई कार्रवाही को बड़ी उपलब्धि बताते बताते हुए कहा कि एसटीएफ टीम को पुरस्कृत करने के साथ ही मेडल देने पर भी विचार किया जाएगा।
डीजीपी ने कॉल सेंटर में जॉब करने वाले कर्मचारियों से अपील की है कि यदि उन्हें अपने कार्यस्थल पर कुछ संदिग्ध लगता हैै तो वे पुलिस मुख्यालय के मोबाइल नंबर 9411112780 पर सूचना दें। शिकायत करने वाले व्यक्तियों की सूचना को गोपनीय रखा जाएगा।