कालसी में अंशु ने लगाई सबसे तेज दौड़
न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद महाकुम्भ
कालसी। राजकीय इन्टर कालेज कालसी में आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद महाकुम्भ के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं पूर्व प्रदेश मंत्रा विपुल अग्रवाल ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
खेल महाकुम्भ में विभिन्न वर्गों में आयोजित 100 मीटर दौड़ में अंशु देवलाल, मोहित चौहान, आयुष शर्मा, 200 मीटर दौड़ में अंशु देवलाल, अनुज शर्मा, सचिन चौहान, आंचल पवांर, 400 मीटर दौड़ में मुकेश चौहान, रोहित शर्मा, आंचल पवांर, प्रभा, कुशा नीमा प्रथम रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता विपुल अग्रवाल ने कहा कि मेहनत और लगन से युवा खेलों में भी अपना करियर बना सकते हैं। कई मुकाम हासिल कर चुके खेल प्रतिभावाओं का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि छात्र पढ़ाई के साथ-साथ अपना लक्ष्य भी निर्धारित करते रहें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधालय के प्रधानाचार्य राम सहाय गुप्ता ने की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रश्मि, संजय कुमार, राजन कटारिया, अंकित पाल, राहुल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
key Words : Uttarakhand, Dehradun, Kalasi, Nayay Panchayat Sports Maha Kumbh