फेडरल बैंक कर्मी ने रुपये लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय
उदय राम ममगाईं/ देहरादून
अक्सर सुनने में आता है कि महज कुछ पैसों के लालच में लोग झगड़ने मरने पर उतारू हो जाते हैं वहीं अपना समाज में कुछ ऐसे लोग अभी भी हैं जो दूसरों के पैसों को अमानत समझकर उन्हें वापस लौटा देते हैं। ऐसे लोगों की बदौलत आज भी ईमानदारी जिंदा है। ऐसी ही ईमानदारी की एक मिसाल देहरादून की फेडरल बैंक कर्मचारी ने पेश की है।
दरअसल हुआ यूं कि दून निवासी पंकज भार्गव राजपुर रोड स्थित फेडरल बैंक में अपनी बेटी की स्कूल फीस जमा करने गए थे। खुले पैसे न होने कारण उन्होंने फीस की निर्धारित रकम से कुछ अधिक रुपये बैंक कैशियर अंकिता बहुगुणा को जमा करने को दे दिए और वह जल्दबाजी में वापसी की रकम लेना भूल गए। शाम को हिसाब किताब मिलाने पर कैशियर अंकिता ने अधिक धनराशि मिलने पर पंकज भार्गव को फोन पर उक्त बारे में जानकारी देकर उनकी वापसी की रकम लौटा दी। पंकज भार्गव ने बैंक कर्मचारी अंकिता बहुगुणा का आभार जताया है।