खाई में गिरी पिकअप, एक की मौत दो घायल

साहिया/त्यूनी। कनासर गांव से विकासनगर आ रहा पिकअप वाहन चकराता से लगभग 25 किमी. दूर लोखंडी के नजदीक ओस्माड में गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें सवार तीन लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए चकराता हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। तहसील प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह चकराता से लगभग 25 किमी. दूर लोखंडी के नजदीक ओस्माड में एक पिकअप गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही एसडीआरएपफ की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई और रेस्कयू अभियान चलाया गया। इस दौरान सियाराम पुत्र धूम सिंह (33) ग्राम जाड़ी को मौके पर ही मृत पाया गया जबकि दो घायल व्यक्तियों कपिल पुत्र अमर सिंह (24) ग्राम रोटखा तथा मुकेश पुत्र पंचमदास (23) भंदरोली को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां घायलों को उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
Key Words : Uttarakhand, Chakrata, Fell pick up, Ditch