कोरोना से जंग – ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी

11 जून, 2021/ डीबीएल डेस्क
पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून में कोरोना की पहली और दूसरी लहर में शहीद हुए उत्तराखण्ड पुलिस के अफसरों और कर्मचारियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान शहीदों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनके द्वारा दिये गये अभूतपूर्व योगदान को याद किया गया।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने कहा कि कोरोना के दौरान उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों ने मिशन हौसला के तहत जरूरतमंदों की मदद कर देश के अन्य पुलिस बलों के लिए उदाहरण पेश किया है। पहली लहर के तुलना में दूसरी लहर में हमारे अधिक जवान संक्रमित हुए, परंतु टीकाकरण के कारण सभी काफी हद तक सुरक्षित रहे। कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर में अभी तक उत्तराखंड पुलिस के कुल 13 जवानों ने इस लड़ाई में अपना बलिदान दिया। इस कठिन समय में उन सभी की अनुकरणीय सेवाएं हमेशा मिसाल के तौर पर पेश की जाएंगी। पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिसकर्मियों से जल्द से जल्द अपने निकट सम्बन्धियों का टीकाकरण करवाने एवं कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के लिए तैयार रहने को भी कहा।
इस मौके पर पुलिस के आला अफसरों सहित पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
 
				


