खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने की छापेमारी : एक्सपॉयर दवाईयों वाले फर्म को किया सील

डीबीएल संवाददाता ।
नशामुक्त उत्तराखंड अभियान को सख्ती से लागू करते हुए खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने देहरादून में 5 थोक औषधि विक्रेताओं के परिसरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक फर्म मौके पर बंद पाई गई, जिसे मकान मालिक की उपस्थिति में खोला गया। जांच के दौरान फर्म के एक्सपायर हो चुकी दवाईयां पाई गईं। फर्म स्वामी मौके पर उपस्थित नहीं था, अतः नियमानुसार समस्त दवाइयों को सील करते हुए क्रय-विक्रय पर रोक लगाई गई और फर्म को सील कर दिया गया।
स्वास्थ्य सचिव एवं आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन :
स्वास्थ्य सचिव, उत्तराखंड डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि राज्य को नशा मुक्त और औषधीय दुरुपयोग से मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। औषधि विभाग को निर्देशित किया गया है कि एक्सपायर दवाओं, अवैध दवाईयों के भंडारण और बिना लाइसेंस संचालन जैसे मामलों में बिल्कुल भी ढिलाई न बरती जाए।
टर्नर रोड पर एक्सपॉयर दवाईयां को किया नष्ट :
खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की औषधि निरीक्षकों की टीम ने देहरादून के टर्नर रोड स्थित एक प्लॉट में एक्सपॉयर दवाईयों के अवैध निस्तारण की सूचना पर छापेमारी की। टीम ने मौके से फेंकी हुई दवाईयां बरामद कर उन्हें नष्ट किया गया और फर्म के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।