चिन्यालीसौंड़ के बाड़ागड्डी गांव में फुलाई थौलू का आयोजन कल
कुलदीप शाह/उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौंण विकासखण्ड स्थित अलेथ धनपुर (बाड़ागड्डी) गांव में 16 जुलाई श्रावण संक्रांति के अवसर पर पौराणिक सुप्रसिद्ध फुलाई थौलू मेले का आयोजन किया जाएगा। फुलाई मेला समिति ने आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
रविवार को उत्तरकाशी के बाड़ागड्डी क्षेत्र में दूधगाड़ू फुलाई थौलू की देवडोली के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। परम्परा के अनुसार इस दिन श्रद्धालु दूध से स्नान करते हैं, जिसके बाद देवडोली निकाली जाती है। मान्यता है कि श्री हरि महाराज एवं हुणेश्वर देवता के दर्शन के बाद क्षेत्र में शांति और खुशहाली आती है।
फुलाई मेला समिति से मिली जानकारी के अनुसार यह मेला क्षेत्र की संस्कृति और सभ्यता को संजोए है। मेले में प्रदेश के संस्कृति विभाग के सौजन्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। नागणी चिन्यालीसौंड़ के सूबेदार राम सिंह राणा के दल द्वारा मेले के दौरान प्रस्तुति दी जाएगी। समिति ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में मेले शामिल होकर संस्कृति एवं परंपरा के संरक्षण में सहयोग करने की अपील की है।