विरेन्द्र रावत को अध्यक्ष और सालकराम जोशी को सचिव का पदभार
चकराता विकास समिति का गठन, पदाधिकारियों का चयन कर सौंपी जिम्मेदारियां
राकेश चौहान / सहिया।
नवीन चकराता के विकास के लिए गठित की गई चकराता विकास समिति में समाजसेवी विरेन्द्र सिंह रावत को अध्यक्ष और दिनेश चौहान को उपाध्यक्ष के पदभार के लिए चयनित किए जाने के साथ अन्य पदाधिकारियों का चयन भी सभी की सहमति के बाद किया गया।
रविवार को खत शैली व उपलगांव के लोक निर्माण विश्रामगृह पुरूडी में आयोजित बैठक में क्षेत्र के विकास को लेकर चकराता विकास समिति का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से टुंगरा गांव के विरेन्द्र सिंह रावत को अध्यक्ष, बिरमोऊ निवासी दिनेश सिंह को उपाध्यक्ष, सालकराम जोशी सचिव, दिनेश चौहान कोषाध्यक्ष, युद्धवीर सिंह तोमर महासचिव चुने गए।
बैठक में खतों के गांवों को एमडीडीए में शामिल न किए जाने सहित चकराता में केंद्रीय विद्यालय खुलवाने, नवीन चकराता में पानी की समस्या के समाधान, पुरुडी के लांघा पोखरी में कूड़ा निस्तारण, क्षेत्र में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर रोकथाम, सिंचाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार साझा किए गए।
नवीन चकराता को बनाएंगे आदर्श पर्यटन स्थल : विरेन्द
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सभी को साथ लेकर कार्य किया जाएगा। उन्होंने नवीन चकराता को प्रदेश का आदर्श पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में भी पहल किए जाने की बात कही।