सामाजिक सरोकारों के पर्याय : पूर्व आईपीएस अफसर जगतराम जोशी के प्रयास निरंतर जारी
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
50 गांवों के 200 गरीब परिवार को रजाई व गद्दे बांटे
सरकारी नौकरी के अपने सेवाकाल से लेकर आजतक कही वर्षो से जौनसार बावर क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों के मददगार पूर्व आईपीएस अधिकारी जगतराम जोशी के सहयोग से नवीन चकराता पुरूडी के गेस्ट हाउस में क्षेत्र के 50 गांवों के 200 गरीब परिवार को रजाई व गद्दे बांटे गये। दूरस्थ गांवों में जरूरतमंदों को अपने प्रयासों से दवाइयां और गर्म कपड़े वितरित कर सामाजिक सरोकारों के पर्याय जगतराम जोशी निःस्वार्थ रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।
शनिवार को नवीन चकराता पुरूडी के गेस्ट हाउस में पूर्व आईपीएस अधिकारी जगतराम जोशी के प्रयासों से क्षेत्र के 50 गांवों के 200 गरीब परिवार को रजाई व गददे बांटे गये। इससे पूर्व इस पहल के तहत 700 से अधिक परिवारों को मदद प्रदान की जा चुकी है।
इस अवसर पर समाजसेवी अमित जोशी, खुशीराम शर्मा, सालकराम जोशी, भीम दत्त वर्मा, संजीव चैहान, सुरेंद्र चैहान, किशन भारती, प्रीतम भारती, सतपाल राय, मोहन लाल शर्मा सहित क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहेे।