बेटियों ने शिलगुर बिजट मंदिर में सोने का छत्र चढ़ाया – खुशहाली का आशीर्वाद मांगा
राकेश चौहान / सहिया।
साहिया। कालसी ब्लाॅक के उभरेऊ गांव की बेटियों (धियांटूडियो) ने प्राचीन शिलगुर बिजट मंदिर सिमोग में सोने का छत्र चढ़ाया। गांव की बेटियों ने स्वयं के प्रयासों से करीब तीन लाख पचास हजार रुपए की लागत से निर्मित सोने के छत्र को महाराज को अर्पित किया।
दशहरे के अवसर पर उभरेऊ गांव से सोने के छत्र को विधि विधान से हरिपुर कालसी मे यमुना नदी शाही स्नान कराया गया जिसके बाद सामूहिक रूप से गांव की बेटियों ने प्रचानी मंदिर सिमोग परिसर में पहुंचकर विधि-विधान के साथ शिलगुर बिजट महाराज कोे सोने का छत्र चढ़ाया। गांव की 400 विवाहित व अविवाहित बेटियां ने इस अवसर पर पारंपरिक वेशभूषा में मंदिर में पूजा अर्चना कर सभी की खुशहाली की कामना की और हारुल नृत्य किया।
इस अवसर पर सिमोग मंदिर के पुजारी प्रेम दत्त शर्मा, छुमा देवी, प्यारो देवी, प्रभा देवी, राधा देवी, बरो देवी, उर्मिला चौहान, रीता, स्याणा सुरेंद्र चौहान, ग्राम प्रधान कुंवर सिंह चौहान, दीवान सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।