गुलदार ने कूणा गांव में मचाया आंतक
त्यूनी। लंबे समय से गुलदार के आतंक से कूणा गांव जाफतूली धर के लोग सहमे हुए हैं। बीते एक सप्ताह में गुलदार आधा दर्जन पशुओं को अपना निवाला बना चुका है। पशुपालकों में भय का माहौल है। पशुपालकों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने और मुआवजे मांग की है।
कूणा गांव के पशुपालक अपने पशुओं को हर रोज की तरह जापफतूली नामक जंगल में पशुओं को चुगाने ले जाते हैं। रविवार को कूणा निवासी धनीराम अपनी बकरियों को चुगाने ले गयं इसी दौरान गुलदार ने बकरियों के झुंड पर हमला बोल दिया ओर एक बकरी को अपना निवाला बना लिया और चार बकरियों को घायल कर दिया।
इससे पहले भी गुलदार ग्रामीण रोशन लाल, हरीश, कल्याण, प्रदीप, मूर्ति, खीमदास आदि ग्र्रामीणों के पालतू पशुओं को अपना निवाला बना चुका है। इस सम्बंध में उप प्रभागीय वनाधिकारी एमएस काला ने रेंज अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही गुलदार के आतंक से मुक्ति दिलाई जाएगी और नियमानुसार पशुपालकों को मुआवजा राशि दी जाएगी।
Key Words : Uttarakhand, Tyuni, village of Kuna, Guldar, Attack