उत्तराखंड
बर्नीगॉड में गुलदार की दहशत, कई मवेशियों को बनाया निवाला
दिलीप कुमार
बर्नीगॉड/नौगांव। लाखामंडल स्थित बर्नीगाड क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते करीब एक माह में गुलदार कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। उनका यह भी कहना है कि गुलदार के खौफ से निजाद दिलाने को कई बार वन विभाग से गुहार लगाए जाने के बावजूद अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।
बर्नीगाड क्षेत्र में इन दिनों गुलदार की दहशत से ग्रामीण सहमे हुए हैं। उनका कहना है कि शाम होते ही वे घरों में दुबकने को मजबूर हैं। गुलदार अभी तक ग्रामीणों के कई पशुओं को अपना निवाला बना चुका है।
सिंगुड़ी गांव के दिनेश साह का कहना है कि बीते गुरूवार को घर के नजदीक ही उनके एक बैल को गुलदार ने मार दिया। उनका कहना है कि गुलदार ग्रामीणों की छानियों के आस-पास कई बार देखा गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि गुलदार के आतंक से निजाद के लिए वे कई बार वन विभाग से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों ने गुलदार का शिकार बने मवेशियों के मालिकों को मुआवजा देने की मांग भी की है।
Key Words : Uttarakhand, BerneGard, Guldar, Panic,