उत्तराखंड
हज यात्रा 2025 – हज यात्रियों के टीकाकरण को लेकर किया अनुरोध

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
हज यात्रा-2025 पर जाने वाले हज यात्रियों का टीकाकरण किए जाने को लेकर अधिशासी अधिकारी उत्तराखण्ड राज्य हज समिति पिरान कलियर रुड़की हरिद्वार ने महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य से टीकाकरण कराये जाने के संबंध में अनुरोध किया है।
उत्तराखण्ड राज्य हज समिति ने हज यात्रा 2025 के लिए चयनित हज यात्रियों के वैक्सीनेशन (मेनिनजाइटिस मैनिनगोकोकुल, सीजनल इन्फ्लूएन्जा के टीके एवं ओ०पी०वी०) के संबंध में राज्य के विभिन्न स्थलों पर टीकाकरण कार्यक्रम निर्धारित करते हुए उक्त कैम्पों में टीकाकरण हेतु संबंधित मेडिकल स्टाफ को निर्देशित किए जाने के लिए भी महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य से अनुरोध किया गया है।