उत्तराखंड
एक महीने रात में बंद रहेगी हल्द्वानी-अल्मोड़ा रोड
हल्द्वानी। हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग-87 पर एक माह तक रात में वाहनों का आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा। 15 अप्रैल से 15 मई के बीच रात आठ बजे से प्रातः चार बजे तक इस मार्ग पर फोर लेन चौड़ीकरण का काम होगा। इस अवधि में हल्द्वानी व अल्मोड़ा के बीच चलने वाले वाहन वाया रामगढ़ संचालित होंगे।
गौरतलब है कि हल्द्वानी-अल्मोड़ा एनएच का चौड़ीकरण कर फोर लेन किए जाने को लेकर भूतल परिवहन मंत्रालय की मंजूरी मिल चुकी है और इस पर कार्य जारी है। सुरक्षा के मद्देनजर डीएम दीपक रावत ने खैरना से काकड़ीघाट के बीच रात आठ बजे से तड़के चार बजे तक आवाजाही पूर्णतः बंद करने के आदेश जारी कर दिए। एनएच के ईई ने ठेका कंपनी को निर्धारित समयावधि में कार्य पूरा करने को कहा है।
Key Words : Uttarakhand, Haldwani-Almora, High-Way, closed