हरेला पर्व : विधिक सेवा व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने घाट के शिव मंदिर में रोपे पौधे
घनश्याम मैंदोली / चमोली। हरेला पर्व के अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों ने चमोली जनपद के घाट विकासखण्ड स्थित शिव मंदिर प्रांगण में पौधे लगाए। उन्होंने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए क्षेत्रवासियों से अधिक से पौधे लगाने की अपील भी की ।
घाट स्थित शिव मंदिर परिसर में हरेला पर्व पौधरोपण कार्यक्रम के साथ मनाया गया। विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के समाजसेवियों ने इस अवसर पर कई तरह के फलदार और पुष्प प्रजाति के पौधे रोपकर हरियाली बचाने का संदेश दिया।
इस मौके पर प्राधानाचार्य सशिम सुरेन्द्र सिंह तोपाल, प्रधानाचार्य विद्या मंदिर भरत सिंह रावत, पूर्व प्रधानाचार्य त्रिलोचन पुरोहित, सरपंच उस्तोली ज्ञान सिंह भंडारी सहित विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यकर्ता घनश्याम मैंदोली, मथुरा प्रसाद, बद्री प्रसाद, महावीर नेगी आदि मौजूद रहे।