उत्तराखंड

हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी सस्पेंड

एसआईटी को सहयोग न करने पर शिक्षा मंत्री ने दिये आदेश : 

देहरादून। प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के विद्यालयों में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षकों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी पानेे वाले शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले 23 लाख गरीब बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा। शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे फर्जी प्रमाण पत्रों की जांच के लिए गठित स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) को पूरा सहयोग प्रदान करें।

शनिवार को सूबे के शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने फर्जी प्रमाण पत्रों की जांच हेतु गठित एसआईटी को सहयोग प्रदान न करने पर हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी आरडी शर्मा को सस्पेण्ड करने के आदेश सचिव विद्यालयी शिक्षा को दिये। उन्होंने यह भी आदेश दिये कि जिस कार्मिक की ड्यटी शिक्षकों व कार्मिकों की सेवा पंजिका, प्रमाण पत्र आदि को सुरक्षित रखने की है यदि उसके द्वारा प्रमाण पत्र जांच हेतु उपलब्ध नहीं कराये जाते हैं, तो उसके विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज करवायी जाए।

बैठक में विद्यालयी शिक्षा सचिव चन्द्रशेखर भट्ट, शिक्षा महानिदेशक कैप्टन आलोक शेखर तिवारी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरके कुँवर, एसपी सीबीसीआईडी श्वेता चैबे, अपर निदेशक एससीईआरटी आरएल आर्य सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

एनसीईआरटी की पुस्तकों के लिए जनवरी डेडलाइन:

देहरादून। एनसीईआरटी की पुस्तकों के मुद्रण कार्य की समीक्षा करते हुए शिक्षा मंत्री पाण्डेय ने महानिदेशक शिक्षा को आदेश दिये कि एनसीईआरटी की पुस्तकों की छपाई के लिए तत्काल निविदा आमंत्रित की जाय। उन्होंने कहा कि आगामी जनवरी माह से पूर्व ही एनसीईआरटी की किताबें बाजार में आ जानी चाहियें।

भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति को प्रस्ताव बनाने के निर्देश:

देहरादून। शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने प्रदेश में संस्कृत शिक्षक, योग शिक्षक एवं बंगाली भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति हेतु कैबिनेट में प्रस्ताव लाये जाने के आदेश अधिकारियों को दिये। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को प्रदेश के सभी ब्लाॅकों में विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था विशेषकर शिक्षकों की कार्य प्रणाली के निरीक्षण हेतु रोस्टर तैयार कर निरीक्षण करने के आदेश दिये।

नशे के रोक को नियमों का कड़ाई से हो पालन:

देहरादून। प्रदेश के शिक्षण संस्थानों विशेषकर महिला विद्यालयों एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में धूम्रपान व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन के रोक के लिए नियमों का कड़ाई के साथ पालन करने के निर्देश भी शिक्षा मंत्री ने अफसरों को दिए।

शैक्षणिक कार्य में सहयोग के लिए दीक्षित का जताया आभार:

देहरादून। शिक्षा मंत्री पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे महानुभावों को पुरस्कृत किया जाएगा जो सरकारी विद्यालयों को फर्नीचर व अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करा रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने तहसील रुडकी के ज्वाईंट मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित को 20 सरकारी विद्यालयों के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराने पर आभार व्यक्त किया।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Haridwar, CEO, Suspend

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button