क्या आपने कभी देखी है ऐसी उद्यान वाटिका !
पंकज भार्गव / देहरादून
उद्यान वाटिका का ख्याल आते ही दिमाग में कई किस्म के रंगबिरंगे फूलों की तस्वीर उभरने लगती है। मगर देहरादून शहर में एक ऐसी सड़क भी है जहां आपको शहर को खूबसूरत बनाने का जिम्मा संभालने वाले प्राधिकरण का केवल साइन बोर्ड ही उद्यान वाटिका होने का आभास कराता नजर आएगा।
देहरादून की राजपुर रोड आज भी दून की पहचान को कायम रखे हुए है जिसकी वजह इस सड़क के दोनों ओर हरियालीदार पेड़ और पहाड़ों की रानी कही जाने वाली मसूरी की खूबसूरत वादियों की तस्वीर को कहा जा सकता है। कुछ महीनों पहले मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की ओर से इस सड़क पर एनआईवीएच के निकट दोनों तरफ कांटे वाले तार लगाकर फुलवारी तैयार की गई। खासतौर पर बरसात के मौसम में इस उद्यान वाटिका की बदरंग तस्वीर इशारा करती है कि यह कवायत केवल खानापूर्ति और बजट ठिकाने लगाने के लिए की गई।
सीपीजीएफ ने उठाई थी साइकिल पॉथ बनाने की मांग:
देहरादून के साइकिल पाथ फॉर ग्रीन फ्यूचर सीपीजीएफ के सदस्यों ने राजपुर रोड पर उद्यान वाटिका बनाये जाने का विरोध जताया था। उन्होंने मांग उठाई थी कि इस सड़क पर बढ़ते ट्रैफिक के दवाब को कम करने के लिए उद्यान वाटिका की जगह सड़क के दोनों ओर साइकिल ट्रैक बनाया जाना प्रदूषण को कम करने और लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की दिशा में कारगर पहल साबित होता।