केदारनाथ के लिए हेली सेवाएं दोबारा शुरू – हर रोज दर्शन के लिए पहुंच रहे 6 हजार श्रद्धालु
डीबीएल संवाददाता/ देहरादून।
सूबे में मानसून की रफ्तार के कमजोर पड़ते ही चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या भी बढ़ने लगी है। तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक बार फिर केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं को शुरू करने की अनुमति दे दी है। वहीं केदार बाबा के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।
आंकड़ों के अनुसार हर दिन चार से छह हजार तक श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। हेली सेवाओं की बेहतर व्यवस्थाएं मुहैया कराये जाने का लेकर प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी रखी जा रही है।
चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य :
चार धाम यात्रा पर आने वाले सभी तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण की सुविधा पूर्व की तरह अनिवार्य है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा करने के लिए तीर्थयात्री और श्रद्धालु पर्यटन विभाग की वेबसाइट http://registrationandtouristcare.uk.gov.inपर पंजीकरण करा सकते हैं।