सूबे की जेलों में की जा रही हैपेटाइटिस की जांच
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से 28 जुलाई 2022 से 04 अगस्त 2022 तक सूबे की जेलों में बंदियों के लिए हैपेटाइटिस बी और सी की निःशुल्क जांच अभियान चलाया जा रहा है। सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड राधिका झा ने केंद्र सरकार की हैपेटाइटिस बीमारी से बचाव की मुहिम को सूबे के हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए भी विभाग के अफसरों को निर्देशित किया है।
प्रदेश के प्रभारी सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया गया कि कैम्पेन मोड में चल रहा यह अभियान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राष्ट्रीय वायरल हैपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के तहत संचालित किया जा रहा है। इस अभियान में प्रदेश के मुख्य चिकित्साधिकारियों को जिला कारागार, उप-कारागार, केन्द्रीय कारागार में हेपैटाईटिस बी एवं सी के संक्रमित बंदियों का उपचार सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।