Kedarnath reconstruction work: हडको ने जारी की 1.62 करोड़ की किश्त
हडको ने राज्य में सीएसआर के तहत राज्य में कुल 16.62 करोड़ सहयोग से 17 योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
हडको ने समाजिक दायित्व निर्वाह योजना सीएसआर के अंतर्गत केदारनाथ उत्थान चेरिटेबल ट्रस्ट को पुनर्निर्माण कार्यों के लिए 1.62 करोड़ की पहली किश्त जारी की है।
हडको के क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव ने बताया कि केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों हेतु हडको ने 10.94 करोड़ की धनराशि सीएसआए के तहत स्वीकृत की हैै, जिसकी पहली किश्त 1.62 करोड़ मंदाकिनी (सार्वजनिक सुविधा ब्लॉक) निर्माण हेतु जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हडको ने राज्य में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी योजना के तहत राज्य में कुल 16.62 करोड़ सहयोग से 17 योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की हैं। अभी तक तक 11 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हंै। उन्होंने यह भी कहा कि हडको राज्य के समग्र विकास में पूर्ण सहयोग के लिए तत्पर है ।