‘हडको’ सतर्कता जागरूकता सप्ताह: ईशा ने बनाई सबसे अच्छी ड्राॅइंग
देहरादून। हडको देहरादून द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह (29 अक्टूबर से 3 नवंबर 2018) के मौके पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को इस कड़ी के तहत राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय में पोस्टर ड्राइंग प्रतियोगिता “भ्रष्टाचार मिटाओ नया भारत बनाओ” थीम के तहत किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 8वीं से 10वीं के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
संजय भार्गव संयुक्त महाप्रबंधक हडको क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून ने छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के अध्यापको को भ्रष्टाचार के खिलाफ शपथ दिलाई। आर्ट प्रतियोगिता में ईशा चैहान ने प्रथम, अंजलि ने द्वितीयएवं प्रगति थपलियाल ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेता छात्रों को हडको के संयुक्त महाप्रबंधक एवं नोडल विजिलेंस अधिकारी सतर्कता संजय भार्गव एवं राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में हडको के उप महाप्रबंधक अशोक लालवानी, अनिल कॉल, धर्मानंद भट्ट एवं राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय के निर्मल रावत आदि उपस्थित थे।