राष्ट्रीय

आईबीआर रिकॉर्ड धारकों ने फिर से लहराया परचम

भारतीय कीर्तिमानों का लोकप्रिय संरक्षक, आईबीआर, कई नई उपलब्धियों की प्रेरणा बना

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (आईबीआर) के रिकॉर्ड धारकों ने फिर से शीर्ष पर जगह बना ली है। भारतीय कीर्तिमानों का लोकप्रिय संरक्षक, आईबीआर, कई नई उपलब्धियों की प्रेरणा बना है। यहां तक कि टाटा मोटर्स जैसी ऑटोमोबाइल दिग्गज कंपनी ने भी एक साथ 9 रिकॉर्ड बना डाले। उसका एक कीर्तिमान मुंबई-चेन्नई मार्ग पर डीजल-चालित मीडियम कमर्शियल वाहन द्वारा उच्चतम ईंधन दक्षता दर्शाना था। इस बीच, बेंगलुरु की डॉ. शांगवी बालासुब्रमण्यम ने सबसे कम समय में फुल-फेस विटिलिगो केमोफ्लाज करने का रिकॉर्ड बनाया।

सवाधिक अवधि वाले फुटबॉल टूर्नामेंट का कीर्तिमान :

इस माह के अन्य कीर्तिमानों में, गुरुग्राम की मोनलिक हेल्थ केयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित सबसे बड़ी सेक्रम आकार वाली पट्टी, जैन सोशल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा विभिन्न श्रेणियों की अधिकतम टीमों के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट, ब्रेनोविजन सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के ऑनलाइन क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में शामिल अधिकतम प्रतिभागी, बेलगाम की फुटबॉल 5 एसोसिएशन द्वारा सबसे लंबा नॉन-स्टॉप 5-ए-साइड फुटबॉल टूर्नामेंट, और शेयरचैट एप्लिकेशन पर किसी त्योहार पर सबसे अधिक ऑनलाइन शुभकामनाएं साझा करना शामिल था।

उच्चतम ईंधन दक्षता का रिकार्ड :

टाटा मोटर्स के कुछ अन्य रिकॉर्ड थेरू कोलकाता-दिल्ली, दिल्ली-मुंबई और चेन्नई-कोलकाता मार्ग पर डीजल-चालित मीडियम कमर्शियल वाहन द्वारा उच्चतम ईंधन दक्षता, इस वाहन द्वारा तय की गई अधिकतम दूरी, एक डीजल इंजन-चालित कमर्शियल ट्रक द्वारा सबसे अधिक ईंधन दक्षता, और 30,000 किमी की दूरी तय करना रहा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button