आईआईएफएल फाईनेंस गोल्ड लोन कर रहा ग्राहकों के सपने सच

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
‘‘सपना आपका, गोल्ड लोन हमारा’’। अपने इसी विश्वास के साथ आईआईएफएल फाईनेंस लाखों भारतीयों का भरोसेमंद ग्रोथ पार्टनर है। आईआईएफएल फाईनेंस गोल्ड लोन अपने ग्राहकों को कम से कम दस्तावेजों द्वारा उसी दिन फंड प्राप्त कर सुलभ वित्तीय समाधान उपलब्ध कराता है।
देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली एमएसएमई की महत्वाकांक्षाओं और लोगों के सपनों को पूरा करने के उद्देश्य से आईआईएफएल फाईनेंस उन्हें सुलभ वित्तीय समाधान प्रदान करके विकास की यात्रा में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
गोल्ड को गिरवी रखकर ग्राहक अपनी व्यक्तिगत, व्यवसायिक और व्यापारिक जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। वो शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए फंड प्राप्त कर सकते हैं। अपने छोटे व्यवसायों का विस्तार कर सकते हैं। इससे एमएसएमई को अपने विकास में मदद मिलती है।
आईआईएफएल फाईनेंस गोल्ड लोन के बिज़नेस हेड मनीष मयंक ने बताया कि आईआईएफएल फाईनेंस का मार्गदर्शक सिद्धांत ‘‘सीधी बात’’ है। यह अपने हर लेन-देन में पूरी पारदर्शिता रखता है। इसकी पूरी प्रक्रिया को ग्राहकों की सुविधा के अनुरूप बनाया गया है।’’
देश में आईआईएफएल फाईनेंस की 2800 से अधिक शाखाएं:
देश में आईआईएफएल फाईनेंस की 2800 से अधिक शाखाएं हैं, जो 1500 से शहरों में स्थित हैं। ये शाखाएं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करती हैं। इस कंपनी में 80 लाख से अधिक ग्राहक विश्वास करते हैं, जो आईआईएफएल फाईनेंस की पारदर्शी प्रक्रियाओं और ग्राहक पर केंद्रित दृष्टिकोण का प्रमाण है।