स्वास्थ्य
विधायक ने किया राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन का लोकार्पण

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देहरादून के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय निरंजनपुर के सौंदर्यकृत भवन का विधायक कैंट सविता कपूर ने वृहस्पतिवार को उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि सरकार आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
इस दौरान पार्षद बबीता गुप्ता, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार, अपर जिला एवं यूनानी अधिकारी डॉ सविता कोठियाल, शक्ति केंद्र संयोजक इंदिरापुरम प्रमोद शुक्ला सहित गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सुगम तिवारी ने किया।



