भारत युगांडा के सहयोग को प्रतिबद्ध : प्रणब मुखर्जी
नई दिल्ली। युगांडा के प्रधानमंत्री डॉ. रूहकाना रूगुंड ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से गुरूवार को राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। सीआईआई एक्जिम बैंक सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आए युगांडा के प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा भारत उनकी उपस्थिति और योगदान की सराहना करता है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पिछले महीने युगांडा में हुए राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव में डॉ. रूगुंड और उनकी पार्टी की जीत के लिए उन्हें बधाई दी।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत युगांडा की शांति और सुरक्षा तथा पूर्वी अफ्रीका के क्षेत्रऔर पूरे महाद्वीप की शांति में युगांडा के राष्ट्रपति मुसेवनी के शानदार योगदान की सराहना करता है। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत युगांडा सरकार के विकास लक्ष्य को हासिल करने में उसके साथ राजनीतिक, तकनीकी और आर्थिक सहयोग जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। भारतीय कंपनियां भी युगांडा के तेल क्षेत्र के विकास में प्रतिभागिता के लिए उत्सुक है।
Key Words : India, Uganda, New Delhi, President, PrimeMinister, committed, cooperate