एलआईसी और वेस्ट वाॅरियर्स की पहल – सहस्त्रधारा के द्रोण मंदिर क्षेत्र से हटाया कचरा, पौधे भी लगाये
डीबीएल संवाददाता/ देहरादून ।
देहरादून के पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा स्थित प्राचीन द्रोण मंदिर के आसपास एलआईसी और वेस्ट वॉरियर्स संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान स्थानीय पंचायत समिति एवं सहस्त्रधारा व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने भी बढ़चढ़ कर भागीदारी की।
मंगलवार को एलआईसी एवं वेस्ट वॉरियर्स संस्था की ओर से सहस्त्रधारा के द्रोण मंदिर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाकर पर्यटकों और स्थानीय लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस दौरान सूखे कचरे को वेस्ट वॉरियर्स के हर्रावाला स्थित स्वच्छता केंद्र में सेग्रीगेशन के लिए भेजा गया। वेस्ट वॉरियर्स संस्था की शोमिता ने लोगों को सफाई अभियान का महत्त्व और वेस्ट सेग्रीगेशन के बारे में जानकारी दी । सफाई अभियान के बाद पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे भी रोपे गये।
इस दौरान द्रोण मंदिर समिति के अध्यक्ष भगत रावत वेस्ट वॉरियर्स संस्था से असलम खान, आकाश मालिक सहस्त्रधारा व्यापार मंडल के अनूप पयाल, दिनेश ,रमेश, विजेंदर आदि मौजूद रहे।