त्यूणी के गांवों में पेयजल लाइनों का निरीक्षण करने पहुंचे अफसर – ग्रामीणों के सुझाव जरूर लेने के दिए निर्देश
डीबीएल संवाददाता/ देहरादून
देहरादून जिले के त्यूनी तहसील क्षेत्र अंतर्गत दूरस्थ गांवों में जल जीवन मिशन के तहत बिछाई जा रही पेयजल लाइनों का विभागीय अफसरों ने निरीक्षण कर जानकारी हासिल कर ग्रामीणों से पेयजल लाइन निर्माण में आ रही परेशानियों को भी जाना। इसके पश्चात अधिकारियों ने त्यूणी में ग्रामीणों के साथ बैठक की। अधीक्षण अभियंता ने अधीनस्थ अफसरों को ग्रामीणों के सुझाव पर अमल करने के निर्देश देने के साथ ही कहा कि गांव में नई पेयजल लाइन बिछाने से पहले प्रत्येक ग्रामीण से सुझाव अनिवार्य रूप से लें।
बैठक में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह ने जल निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि हर घर जल, हर घर नल का नारा देकर गांवों में कनेक्शन तो बांट दिए लेकिन पेयजल लाइन पुरानी ही रखी गई है। जिससे पानी की मात्रा बढ़ने के बजाय पुरानी लाइन पर दबाव अधिक बढ़ गया है।
इस दौरान जल निगम के अधीक्षण अभियंता सुजीत कुमार, अधिशासी अभियंता शोभित बर्नवाल, एसडीओ राजेंद्र सिंह चैहान, बलदेव रावत, अवर अभियंता मानवेंद्र सिंह, विनोद कुमार, ग्राम प्रधान श्याम सिंह, सुभद्र शर्मा, रमेश कुमार, हृदय सिंह, लायक राम, मातवर सिंह राणा आदि मौजूद रहे।