मोरी में जल्द शुरू होगी अल्ट्रासाउंड सेवा
डीबीएल संवाददाता
मोरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बीते शुक्रवार की देर शाम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी का निरीक्षण किया। जिसमें जिलाधिकारी ने चिकित्सालय की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि अस्पताल में भी अनिवार्य रूप से सभी मास्क का उपयोग करें। साथ ही दो गज की दूरी का पालन करें। इसके अलावा जिलाधिकारी ने मोरी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा तत्काल शुरू करने के निर्देश अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश चंद्र आर्य को दिए। उन्होंने सतलुज जल विद्युत परियोजना के प्रबंधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को पूर्ण रूप से गोद लेने को कहा। जिससे मोरी के प्राथमिक चिकित्सालय में व्यवस्थाएं और अधिक बेहतर हो सके। जिलाधिकारी ने गांव-गांव में सैंपलिग बढ़ाने के निर्देश अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए।