महिडांडा में आइटीबीपी जवानों ने निकाली तिरंगा यात्रा
डीबीएल संवाददाता / उत्तरकाशी ।
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल 35वीं वाहिनी महिडांडा की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा में जवानों, स्कूली बच्चों, शिक्षकों व स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। राष्ट्रीय ध्वज हाथ में लिए नारे लगाते हुए क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से होकर तिरंगा यात्रा निकाली गई।
आईटीबीपी के सहायक उपनिरीक्षक इंद्रमणि नौटियाल ने बताया कि महिडाण्डा क्षेत्र से गुजरते हुए संग्राली, पाटा और बगियाल गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में तिरंगा रैली में शामिल हुए। अपने घरों से हाथ हिलाकर और नारे लगाकर एक मजबूत राष्ट्र निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। आईटीबीपी की 35वीं बटालियन सीमांत जिला उत्तरकाशी में भारत-चीन सीमा के अति दुर्गम इलाकों में सीमा सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। तैनाती वाले इलाकों में सर्दियों में भारी बर्फबारी और बारिश के मौसम में लगातार बारिश और भूस्खलन की स्थिति रहती है। जहां इन चुनौतियों से निपटने से हिमवीर हर समय तैयार रहते हैं। जवानों ने तिरंगा यात्रा के जरिए लोगों के दिलों में देशभक्ति का जज्बा भरने का भरसक कोशिश की। इस मौके पर कमांडेंट सुनील कुमार, डिप्टी कमांडेंट अनिल राणा, सहायक कमांडेंट रवि भारद्वाज, एसआई लखपत सिह, सतेंद्र सिंह, विनोद गुप्ता, इंदर सिंह आदि थे।