हनोल का ’’जागड़ा’’ मेला राजकीय मेला घोषित
डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कार्यों की खराब गुणवत्ता को लेकर अफसरों को लगाई फटकार
प्रदेश के संस्कृति, धर्मस्व, पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज अपने भ्रमण कार्यक्रम के अंतिम दिन हनोल स्थित महासू देवता मंदिर पहुंचे। उन्होंने जागड़ा हरियाली मेले को राजकीय मेला घोषित करने और अफसरों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज अपने भ्रमण कार्यक्रम के अंतिम दिन हनोल स्थित महासू देवता मंदिर पहुंचे। उन्होंने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अफसरों के साथ महासू देवता मंदिर का निरीक्षण किया। मंदिर परिसर में हुए निर्माण कार्यों में खराब गुणवत्ता को लेकर उन्होंने अफसरों को फटकार लगाई। महासू देवता मंदिर में आयोजित होने वाले जागड़ा मेले की व्यवस्थाओं को लेकर संस्कृति मंत्री महाराज ने जागड़ा मेले को राजकीय मेला घोषित करने की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार पूरे मंदिर परिसर का मास्टर प्लान तैयार कर आने वाले समय में इस को व्यवस्थित स्वरूप प्रदान करेगी।
इस मौके पर महासू देवता मंदिर समिति हनोल के पदेन अध्यक्ष उपजिलाधिकारी, चकराता, पदेन उपाध्यक्ष, तहसीलदार, त्यूनी, सचिव पुरोहित मोहन लाल सेमवाल, संरक्षक, बजीर दीवान सिंह राणा, जयपाल सिंह पंवार, सदस्य पुजारी मदन चंद, प्रहलाद जोशी, राजेंद्र नौटियाल, शांति राम आदि मौजूद रहे।