सामाजिक सरोकार
जानिये…”जल जीवन मिशन” के बारे में !!!

देवभूमि लाइव पोर्टल विशेष:
15 अगस्त, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर में पेयजल नल कनेक्शन उपलब्ध कराने की योजना ‘‘जल जीवन मिशन’’ के शुभारंभ की घोषणा की। इस योजना के तहत 3.60 लाख करोड़ की धनराशि का प्राविधान किया गया है। इस धनराशि में निधारित फीसदी राज्यों की भागीदारी भी रहेगी।
1 अप्रैल, 2019 की स्थिति के अनुसार देशभर में करीब 19.04 करोड़ ग्रामीण परिवार हैं जिनमें से लगभग 3.24 करोड़ परिवार ही अपने घर के नल से पानी पी रहे हैं। बाकी 15.81 करोड़ परिवारों को जल जीवन मिशन से जोड़ने की कवायद की जानी है।
55 लीटर होगी पानी के उपयोग की सीमा:
ग्रामीण क्षेत्रों में स्टैंड पोस्ट के माध्यम से अभी तक 40 लीटर पानी प्रति व्यक्ति प्रति दिन की मात्रा निर्धारित थी। जल जीवन मिशन योजना के उद्देश्य ‘हर घर जल’ के अनुसार पानी की मात्रा 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन रखे जाने का प्राविधान रखा गया है।
परियोजना को 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य:
जल जीवन मिशन परियोजना को वर्ष 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा करने में 15वें वित्त आयोग व मनरेगा की निधि का भी महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।