खेल

राइंका कटापत्थर की बालिकाओं ने जीती वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता

विकासनगर। महर्षि अरविंद घोष इंटर कालेज डाकपत्थर में बालिका ब्लाॅक स्तरीय वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता के फाइनल में राजकीय इंटर कालेज कटापत्थर ने महर्षि अरविंद घोष इंटर कालेज डाकपत्थर को हराकर वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता की ट्राॅफी अपने नाम की।

सोमवार को आयोजित प्रतियोगिता में राजकीय इंटर काॅलेज बाड़वाला व राजकीय इंटर कालेज कटापत्थर के बीच उद्घाटन मैच खेला गया, जिसमें कटापत्थर ने 25-19, 25-21 से जीत दर्ज की। सीनियर वर्ग के प्रथम सेमीफाइनल में महर्षि अरविंद घेाष इंटर कालेज डाकपत्थर ने राजकीय इंटर कालेज डाकपत्थर को 25-16, 25-22 से हराकर फाईनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में राजकीय इंटर कालेज कटापत्थर ने राजकीय इंटर काॅलेज बाड़वाला को 25-14, 25-20 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच महर्षि अरविंद घोष इंटर कालेज डाकपत्थर व राजकीय इंटर कालेज कटापत्थर के बीच खेला गया। जिसमें कटापत्थर ने 25-21, 19-25, 25-22 से जीतकर प्रतियोगिता की ट्राॅफी पर कब्जा जमाया। जूनियर बालिका में फाइनल मैच में महर्षि अरविंद घोष इंटर कालेज ने राजकीय इंटर कालेज बाड़वाला को 25-23, 25-21, 25-22 से हराया।

प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक मंडल में गोविंद सिंह चौहान, मनोज रतूड़ी, आरसी वर्मा, निशा, जयचंद चैहान शामिल थे। मैच का संचालन क्रीड़ा प्रभारी कुंवर सिंह राय महर्षि अरविंद घोष डाकपत्थर ने किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण डबराल ने किया।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Vikasnagar, Valibal Competition,  Katapathar Girls

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button