गंगोत्री नेशनल पार्क में आवाजाही पर रोक

डीबीएल संवाददाता / उत्तरकाशी |
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जनपद के 3000 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी हो रही है. वहीं निचले इलाकों में भी रविवार शाम से बारिश शुरू हो चुकी है. इसी क्रम में रविवार शाम गंगोत्री धाम में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई. धाम के पुरोहितों का कहना है कि गंगोत्री से ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी जारी है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है|
बीते 17 और 18 अक्टूबर को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ITBP के पोर्टरों और ट्रैकर्स की मौत के चलते गंगोत्री नेशनल पार्क में फिलहाल ट्रैकिंग और आवाजाही अग्रिम आदेश तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है|
गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित पवन सेमवाल ने बताया कि शाम से गंगोत्री धाम में बारिश के बाद अब बर्फबारी शुरू हो चुकी है. अगर देर रात तक ऐसी बर्फबारी चलती रही तो सोमवार सुबह तक गंगोत्री धाम बर्फ की सफेद चादर से ढक जाएगा |