टोयोटा किर्लोस्कर ने रूमियन के सभी वैरिएंट्स पर अब 6 सुरक्षा एयरबैग्स

डीबीएल संवाददाता।
नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर टीकेएम ने टोयोटा रूमियन में सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग्स के साथ सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण सुधार किया है। अब सभी वैरिएंट में संपूर्ण सुरक्षा के लिए दो फ्रंट एयरबैग, दो साइड एयरबैग और दो कर्टेन शील्ड एयरबैग मिलेंगे जो विभिन्न ड्राइविंग परिस्थितियों में ड्राइवर और यात्रियों के लिए अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।
ग्राहकों को हमेशा कनेक्टेड रखने के लिए, रूमियन में टोयोटा प-कनेक्ट है, जो स्मार्टवॉच से कॉम्पैटिबल, वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, रिमोट लॉक/अनलॉक, क्लाइमेट कंट्रोल और सुरक्षा अलर्ट प्रदान करता है। 17.78 सेमी स्मार्टप्ले कास्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और प्रीमियम अर्कामिस सराउंड सेंस’ ऑडियो ड्राइविंग अनुभव को और बेहतर बनाते हैं।
टोयोटा रूमियन की शुरुआती कीमत 10.44 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। ग्राहक अपने नजदीकी टोयोटा डीलरशिप या www.toyotabharat.comपर ऑनलाइन रूमियन को एक्स्प्लोर कर सकते हैं, बुक कर सकते हैं या इसे अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज करवा सकते हैं।
 
				


