उत्तराखंड
आसमानी आफत – उत्तरकाशी के नालू पानी में हाईवे पर फंसे रहे यात्री
कुलदीप शाह/उत्तरकाशी। प्रदेश में आसमानी आफत बनकर बरस रही बारिश का प्रकोप जारी है। मूसलाधार बारिश के चलते पहाड़ों में भूस्खलन का दौर भी शुरू हो गया है जिससे जगह-जगह मार्ग बंद हो रहे हैं। यातायात ढप होने से चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं सहित स्थानीय लोगों को मार्ग खुलने तक भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शुक्रवार सुबह बारिश के चलते उत्तरकाशी जिले के धरासू बैंड के निकट नालू पानी में पहाड़ी से आए मलबे के कारण राजमार्ग पर यातायात बंद हो गया। जिस कारण चारधाम यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मार्ग बंद होने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन और लोनिवि के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मुशक्कत के बाद यातायात को सुचारू बनाया। इस दौरान मार्ग के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।