व्यक्तित्व में झलके सीखा हुआ ज्ञान – हिमानी बिष्ट

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देहरादून के मालदेवता इंटर कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस शिविर के समापन अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्या हिमानी बिष्ट ने अपने संबोधन में स्वयंसेवी छात्रों से आह्वान किया कि सीखा हुआ ज्ञान व्यक्तित्व का अहम् हिस्सा बनकर उभरना चाहिए। इस अवसर पर छात्रों की रंगारंग प्रस्तुतियों को अतिथियों ने जमकर सराहा।


मंगलवार को मालदेवता इंटर कॉलेज में आयोजित साप्ताहिक एनएसएस शिविर का समापन हो गया। वि़द्यालय की प्रधानाचार्या ने इस मौके पर छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए कहा कि एनएसएस शिविर जीवन में अनुशासन की अहमियत को सीखने का एक मंच है।
मालदेवता डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो0 विनोद प्रकाश अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिए अनुशासन बेहद अहम है। उन्होंने शिविर के सफल संचालन के लिए विद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संजीव सैनी के प्रयासों को मिसाल बताया।
जिला समन्वयक एनएसएस डीआर रवि ने स्वयंसेवी छात्रों को प्रमाणपत्रों की अहमियत एवं एनएसएस सम्बंधी पुरस्कारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के पूर्व प्रवक्ता भारत मिश्रा ने किया। शिविर के समापन अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवी छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पूर्व प्रवक्ता अमरेन्द्र निरंजन विद्यालय के स्टॉफ कर्मचारियों सहित अतिथिगण मौजूद रहे।



