एलआईसी यूनियन कर्मचारियों का सरकार पर दमन का आरोप
देहरादून/डीबीएल संवाददाता/उदय राम ममगाईं
सरकार की नीतियों के खिलाफ भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी कर्मचारी यूनियन से जुड़े विभिन्न संगठनों ने विरोध जताया है। उनका आरोप है कि सरकार एलआईसी के दमन पर उतारू है जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सोमवार को देहरादून की एलआईसी शाखा नंबर दो देहरादून की यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि एलआईसी देश के नामी उपक्रमों में शामिल है। सरकार इस उपक्रम का दमन करना चाहती है और इस संस्थान से जुड़े लाखों कर्मचारियों के हितों से खिलवाड़ करने की पर उतारू है।
यूनियन के अध्यक्ष उमेश दीवान सचिव आशीष राठौर मदन पवार सावित्री तरियाल ने सरकार की मंशा का पुरजोर विरोध करते हुए चेताया कि एलआईसी के शेयर बेचने, एफडीआई सहित यूनियन के अन्य मुद्दों की अनदेखी होने पर आंदोलन को तेज किया जाएगा।