उत्तराखंड
मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की ज्वैलरी अब दून में जल्द

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देहरादून। डायमंड्स और गोल्ड के शौकीन लोगों के लिए मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की बेहतरीन ज्वैलरी अब देहरादून में भी उपलब्ध होगी। मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स का नॉर्थ इंडिया में 24वां स्टोर है। इस स्टोर में लगभग 30 हजार से अधिक डिजाइन प्रदर्शित किए गए है, जिनमें सोने, हिरे, पोल्की, ऐंटीक, बहुमूल्य रत्नों, वगैरह से बनी ज्वैलरी आपको खास तौर पर देखने को मिलेगी।
मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के चेयरमैन एमपी अहमद ने बताया कि देहरादून में जल्द शोरूम स्टोर खुल रहा है।