जीके कम्पेटिशन में मानव और पुुष्पेंद्र ने मारी बाजी
सेेलाकुई। दि इंडियन पब्लिक स्कूूल राजावाला में सातवीं अन्तर विद्यालयी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के 28 स्कूलों की कुल 55 टीमोें ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देेश्य छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करना रहा।
बुधवार को अन्तर विद्यालयी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय केे निदेशक एकेे सिंह व प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। ओेक ग्रोव स्कूूल, समर वैली स्कूल, आरआईएम स्कूूल, हिम ज्योति स्कूूल, कैम्ब्रियन हाॅल व दून इंटर नेेशनल स्कूल की टीमों ने अगले चरण में प्रवेश किया। प्र्रतियोेगिता में कैम्ब्रियन हाॅल के छात्रों मानव व पुष्पेंद्र नेे प्रथम, रोहताशू व शिवांशू ने द्वितीय, दिव्यांश व मेहताब ने तृृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को कृमशः 15, 10 व पांच हजार रूपए की नगद धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई।
इस मौके पर विनीता सिन्हा, मुुदित लाल, आकाश, रईसा, गिरीश कुमार आदि मौजूद रहे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, SelaQui, GK Competition