स्वैच्छिक रक्तदान के लिए मानव सेवा समिति ने पेश की मिसाल
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन-आईएमए देहरादून चैप्टर ने बढ़ती मांग का हवाला देते हुए रक्तदान की आवश्यकता पर दिया जोर
डीबीएल संवाददाता
देहरादून के अजबपुर खुर्द में मानव सेवा सोसायटी के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन-आईएमए देहरादून के कमल साहू ने अपने विचार साझा करते हुए रक्तदान की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने रक्तदान के करने से स्वास्थ्य लाभ विषय के बारे में भी बताया। मानव सेवा सोसायटी के आह्वान पर युवाओं ने रक्त दान कर मिसाल पेश की।
इस अवसर पर मानव सेवा सोसाइटी के ट्रस्टी महेश खंकरियाल ने बताया कि मानव सेवा सोसाइटी एक ग़ैर सरकारी संस्था है जो उत्तराखण्ड में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के क्षेत्र में ख़ासकर पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले 21 सालों से कार्य कर रही है। उन्होंने खंकरियाल ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर रक्त उपलब्धता करवाना एक पुण्य कार्य है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में सड़क हादसों और बीमारियों में बढ़ोत्तरी के चलते नियमित स्वैच्छिक रक्त दाताओं को आगे आकर सामाजिक सरोकारों से जुड़े दायित्वों को निभाना होगा।