उत्तराखंड
शहीद महावीर चक्र अनुसूया प्रसाद गौड़ को श्रद्धासुमन अर्पित किये
डीबीएल संवाददाता / देहरादून
वीर शहीद महावीर चक्र अनुसूया प्रसाद गौड़ की पुण्यतिथि पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता राकेश सिंह नेगी ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस मौके पर 10, महार रेजीमेंट की सैनिक टुकड़ी ने रैतिक परेड कर शहीद को सलामी दी।
इस मौके पर कर्नल विमल नैथानी, 10 महार के सेवारत सूबेदार, धर्मपाल, देवेंद्र, हवलदार मुकेश गौड़, पृथ्वी बिष्ट, राकेश गौड़, अनिल गौड़, पूर्व प्रधान परवीन चौहान आदि मौजूद रहे।
17 साल की उम्र में दी शहादत -:
शहीद अनुसुया प्रसाद गौड़ उत्तराखंड के चमोली जिले के नोना गांव के रहने वाले थे। इस बहादुर जवान ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में अपनी शहादत दी। शहीद अनुसुया प्रसाद देश के सबसे युवा शहीद हैं। सन् 1971 में जब उन्होंने शहादत दी तब उनकी उम्र महज 17 साल थी।