सांसद खेल महोत्सव प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराने का माध्यम : बंसल

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
खेल, शिक्षा एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद नरेश बंसल एवं कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, विधायक खजानदास ने संयुक्त रूप से किया।
सांसद खेल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर डा. नरेश बंसल ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य गांव-गांव की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाना है। साथ ही युवा प्रतिभाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभा को निखारना है।
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को नई उड़ान देने के उद्देश्य से देहरादून में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया विजन से प्रेरित है, जिसका उद्देश्य युवाओं को खेलों के माध्यम से फिट, अनुशासित और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
आयोजन में वॉलीबॉल, हॉकी, फुटबॉल, खो-खो, कबड्डी, पिठू, एथलेटिक्स आदि की जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में ब्लाक स्तर की विजेता टीमों ने प्रतिभाग लिया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पाण्डे, अपर परियोजना निदेशक सोनम गुप्ता, जिला क्रीड़ा अधिकारी रविन्द्र भण्डारी आदि मौजूद रहे।



