उत्तराखंड
पुरोला में बढ़ती नशाखोरी के खिलाफ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
पुरोला। युवा पीढ़ी में बढ़ती नशाखोरी और नशे के बढ़ते कारोबार के खिलाफ क्षेत्र की महिलाओं ने मंगलवार को उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति बेहद चिंता का विषय है। कई तरह के नशीले पदार्थों का धंधा खुलेआम किया जा रहा है जिस पर रोक लगाया जाना बेहद जरूरी है।
उप जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में महिलाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे नशे के कारोबारी अपने धंधे को चला रहे हैं और कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। ज्ञापन में कहा गया है शाम ढलते ही बाजार व सार्वजनिक स्थलों पर नशेड़ी हावी हो जाते हैं। जिसके चलते महिलाओं का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्र की महिलाओं ने पुलिस प्रशासन को चेताया कि यदि जल्द नशे के व्यापारियों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगी।
ज्ञापन में नारायणी चैहान, रेखा नौटियाल अनुपमा आदि दर्जनों महिलाओं के हस्ताक्षर मौजूद थे।